अररिया | रानीगंज के हसनपुर में मंगलवार के सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम मोहम्मद अमरोज (26) पिता मोहम्मद अफरोज आलम है। जो कि अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के रामपुर निवासी बताया जा रहा है। हसनपुर के पास उसे बदमाशों ने गोली मार दी। उसे मौत घटनास्थल पर ही हो गई। राजद जिला महासचिव मयंक पासवान ने बिहार सरकार पर हमला बोला कहा बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है लगातार रानीगंज में महीना में 1 से 2 हत्या की घटनाएं सामने आ रही है इससे यह प्रतीत होता है कि बिहार पुलिस असफल है रानीगंज थाना प्रभारी ने कहा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है कार्रवाई की जाएगी ।
रानीगंज में 26 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या।
अगस्त 22, 2024
0