सिमराहा मैं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विगत 7 वर्षों से सिमराहा स्कूल फील्ड में आयोजित होने वाला मटकी फोड़ कार्यक्रम इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित किया गया। इसको लेकर आयोजकों ने तैयारियां पूरी कर लीं हैं। इस संदर्भ में आयोजन समिति के कार्यक्रम संयोजक आशीष यादव ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को भव्य रूप में मानने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है
दो दिवसीय मेले में पहले दिन मटका की ऊंचाई थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन टीमों द्वारा प्रयास करने के बाद अगर यह मटका नहीं टूटता है तो अगले दिन इसकी हाइट कम कर दी जाती है इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए समिति के सभी सदस्य दिन रात मेहनत कर पहले से बेहतर व्यवस्था की है। उन्होंने सिमराहा की जनता से आग्रह किया कि इस आयोजन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर इसे सफल बनावें। मटकी फोड़ कार्यक्रम में मुन्ना यादव, अखिलेश यादव वार्ड सदस्य प्रतिनिधि, सोनू कुमार यादव, ब्रजेश यादव, निलेश यादव, बादल यादव, गोविंद यादव, छबिलाल मुखिया प्रतिनिधि, शंकर यादव, आशीष यादव, छोटू कुमार, सोनू सोना, राजा यादव, उल्लास यादव, मुकेश यादव, सिंपल यादव, सूरज यादव, छोटू यादव, राकेश कुमार आदि शामिल थे।