वन पदाधिकारी मेघा यादव का हुआ स्थानांतरण, संजीव रंजन बनें अररिया के नए वन पदाधिकारी ..

0

अररिया वन पदाधिकारी मेघा यादव के स्थानांतरण पर वन विभाग के कार्यालय में सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित कर कार्यालय कर्मियों के द्वारा उन्हें विदाई दी गई। निवर्तमान पदाधिकारी मेघा यादव का स्थानांतरण गोपालगंज जिला कर दिया गया है। जबकि नवादा के वन प्रमंडल पदाधिकारी संजीव रंजन को अररिया जिला का वन पदाधिकारी बनाया गया है। इस दौरान मेघा यादव ने कार्यालय कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी आदमी श्रेष्ठ नहीं होता है. लोगों की क्षमता ही उन्हें श्रेष्ठ बनाता इसलिए आप लोग भी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में और बेहतर करें। वहीं नव पद स्थापित वन पदाधिकारी संजीव रंजन ने कार्यालय कर्मियों से परिचय करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कहते हुए कहा कि अररिया में एक बड़ा चिड़िया घर बनना है. उसी कार्यों योजना पर हम लोगों को आगे कार्य करना है. दुसरा किशनगंज जिले में हाथी की समस्या है उससे कैसे निपटना है इस दिशा में भी हम लोगों को काम करने की जरुरत है. कुसियारगांव पार्क को भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)