सिमराहा : मध्यान भोजन योजना विभाग के निर्देश पर 14 नवंबर बाल दिवस के मौके पर मध्य विद्यालय सिमराहा में तिथि भोज का आयोजन जनप्रतिनिधि और समाजसेवी के सहयोग से किया गया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक पूनम देवी ने बताया कि विभाग के निर्देश पर बिहार के सभी विद्यालयों में बाल दिवस के दिन तिथि भोज का आयोजन किया जाना है. जिसका सारा खर्च विद्यालय पोषक क्षेत्र के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से करवाया जाने के लिए आग्रह करने की बात विभाग द्वारा दिए गए चिट्ठी में लिखा गया है. इसी कर्म में गुरुवार को बाल दिवस के मौके पर मध्य विद्यालय सिमराहा में जनप्रतिनिधि और समाजसेवी के सहयोग से किया गया. उन्होंने बताया कि विद्यालय के लगभग 500 छात्र-छात्राओं को विद्यालय में ही पोषण युक्त भोजन कराया गया. इस मौके पर औराही पश्चिम मुखिया प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ डॉ चुन्ना, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश कुमार , समाजसेवी चंदन पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षा समिति अध्यक्ष कुमारी सुधा, सचिव बॉबी देवी, शिक्षक मिराजुल इस्लाम, कौशल वर्मा, अनिता देवी, खुशबू कुमारी और फातिमा आदि शिक्षक का अहम योगदान रहा ।
बाल दिवस के मौके पर मध्य विद्यालय सिमराहा में तिथि भोज का किया गया आयोजन ।
नवंबर 15, 2024
0