 |
पंचायत सरकार भवन में बैठक करते ग्रामीण । |
फारबिसगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत औराही पूरब में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित झंडा तोलन समारोह में पंचायत के कई अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। झंडा तोलन कार्यक्रम में पंचायत के पीआरएस नवीन कुमार, राजस्व कर्मचारी डब्लू कुमार पंडित, अमरेश कुमार पंडित, डब्लू कुमार आवास सहायक पंकज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी अनुपस्थित रहे।ग्राम पंचायत के अधिकारियों की इस लापरवाही को लेकर मुखिया प्रतिनिधि छबिलाल राम ने कड़ी निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम की सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से दी गई थी, फिर भी अधिकारी समारोह में शामिल नहीं हुए। ग्रामीणों ने इस घटना को सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही का उदाहरण बताते हुए आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा अपनी जिम्मेदारियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। मोहम्मद नूर आलम ने कहा, गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति जरूरी है, ताकि लोगों में उत्साह और सही संदेश जाए। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे कर्मचारियों को पद से हटाया जाए और भविष्य में इस तरह की लापरवाही को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाए। इस घटना को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुखिया प्रतिनिधि छबिलाल राम, वार्ड सदस्य मोहम्मद मिकाइल, नूर आलम, मोहम्मद इशरारुल, आशीष यादव, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद ऐनुल, कुंदन कुमार, मोहम्मद मुर्तजा, रोहित यादव, मंटू यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिकेत कुमार ने कहा कि यदि अधिकारियों ने झंडा तोलन कार्यक्रम में भाग नहीं लिया तो उनके खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
 |
झंडा तोलन में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण, अधिकारी रहे नदारद |