अररिया : 25 डिसमिल जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला सैफुन ।

0

 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला सैफुन और परिजन ।

अररिया के फेना बेलाही में एक बुजुर्ग महिला को न्याय के लिए पिछले दो वर्षों से दर-दर भटकना पड़ रहा है। 64 वर्षीय सैफुन, जो तेजुल की पत्नी हैं, अपने कानूनी हक की 25 डिसमिल जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही हैं। मामला 20 साल पुराना है, जब सैफुन के ससुर यूसुफ ने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर 1 एकड़ 32 डिसमिल जमीन खरीदी थी। इसमें से 32 डिसमिल जमीन जल संसाधन विभाग की नहर में चली गई। बची हुई जमीन को चारों भाइयों में बराबर बांट दिया गया। यूसुफ ने अपने हिस्से की जमीन सैफुन के नाम रजिस्ट्री कर दी, जिस पर वह पिछले 20 वर्षों से खेती कर रही हैं। अब टीपू मियां के पुत्र और अन्य रिश्तेदार इस जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। वे सैफुन को धमकी दे रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं। मामला न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन विपक्षी पक्ष केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। सैफुन ने थाना, पुलिस अधीक्षक और जिला पदाधिकारी सहित कई कार्यालयों में गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला को अपनी जान-माल की सुरक्षा की चिंता सता रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)