फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज थाना क्षेत्र के तिरशकुंड पंचायत के वार्ड नंबर 07 सामोल हटिया के पास एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक युवक सुनील कुमार उम्र 20 वर्ष जो औराही पश्चिम पंचायत के नवटोली वार्ड नंबर 11 का निवासी था, अपने रिश्तेदार के घर से भोज खाकर रात करीब 11:00 बजे बाइक से लौट रहा था। ग्रमीणों के अनुसार, सुनील कुमार बाइक चला रहा था और उनके साथ पीछे बैठा मिथुन कुमार दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया। दुर्घटना खैरखा से लौटते वक्त एक तीखे मोड़ पर बाइक के अनियंत्रण होने के कारण सुनील सीधे पुल से टकरा गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुनील के शव को सुबह स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे देखा और सूचना परिजनों और पुलिस को दी। घटना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया। सुनील कुमार इकलौता बेटा था, और उसके निधन से परिवार में मातम छा गया। इस घटना पर औराही पश्चिम के पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उचित मुआवजा दिलाने की बात कही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरखा से भोज खाकर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत ।
फ़रवरी 08, 2025
0