![]() |
महाविष्णु यज्ञ का सिमराहा थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण । |
फारबिसगंज प्रखंड के औराही पश्चिम पंचायत के रेणु गांव हिंगना औराही में 10 फरवरी से श्री श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ का आयोजन शुरू हो गया है। यह यज्ञ 17 फरवरी तक चलेगा। यज्ञ स्थल को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है, जहां आकर्षक मंडप समेत विभिन्न देवी-देवताओं की 121 प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। यज्ञ के साथ-साथ एक भव्य मेला भी आयोजित किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार के झूले और दुकाने लगी हैं। इस मेले में ग्रामीणों को रोजगार का भी अवसर मिला है, और यहां पर कई प्रकार की चीजें बिक रही हैं। महाविष्णु यज्ञ के तीसरे दिन सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सिमराहा थाना प्रभारी प्रेम कुमार भारती ने मेले का संध्या गस्ती के दौरान निरीक्षण किया। थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ पहुंचे और मेले के चारों ओर घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वहां तैनात जवानों को दिशा-निर्देश दिए, ताकि मेला शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित हो सके। मेला कमेटी की ओर से थाना प्रभारी का धन्यवाद भी किया गया।