राजद युवा नेता मंडल अविनाश आनंद ने पीपरा पंचायत में चलाया सदस्यता अभियान ।

0
राजन नेता मंडल अविनाश आनंद ने दिलाई लोगों को सदस्यता ।

फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के पीपरा पंचायत में राजद युवा नेता सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद ने एक सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पीपरा के मंडल टोला में अतिपिछड़ा समुदाय के लोगों को राजद का सदस्य बनाया। मंडल अविनाश आनंद ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समाजवादी विचारधारा की पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि राजद का लक्ष्य है समाज के हर वर्ग के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाकर लालू जी और तेजस्वी जी के समाजवादी विचारधारा से जोड़ना। पीपरा के मंडल टोला नवटोली में सदस्यता लेने वाले लोगों में नंदकिशोर मंडल, योगेन्द्र सदा, रामकिशोर मंडल, चन्द्रानंद मंडल, रंजीत मंडल, निभाष मंडल, मो. जावेद, देवनारायण मंडल, गंगा प्रसाद मंडल, सखीचंद सह, त्रिगुण मंडल, विद्यायनंद मंडल, अर्जुन मंडल, प्रकाश मंडल, अरविंद मंडल, मनोज मंडल, मुकेश मंडल समेत कई अन्य लोग शामिल थे। 
आम जनता से संवाद करते मंडल अविनाश आनंद ।

इस मौके पर, मंडल अविनाश आनंद ने आम जनता से संवाद स्थापित करते हुए बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनने पर महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए "माई-बहिन मान योजना" के तहत बिहार की महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ ही, हर घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा, जिससे आर्थिक संपन्नता और समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का नेतृत्व बिहार को समृद्ध, समावेशी और आत्मनिर्भर बनाएगा, और हर नागरिक के चेहरे पर मुस्कान और खुशियाँ लाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)