फारबिसगंज प्रखंड के औराही पश्चिम पंचायत के रेणु गांव हिंगना औराही में आज 9 फरवरी से श्री श्री 1008 विष्णु यज्ञ का शुभारंभ होगा। यज्ञ स्थल की तैयारियों को अंतिम रूप भक्तों द्वारा दिया जा चुका है। पूरा यज्ञ स्थल सज-धज कर भक्तों के स्वागत के लिए तैयार है।
कमेटी के लोगो ने बताया कि 9 फरवरी को सुबह 10 बजे यज्ञ स्थल से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा रानी पोखर तक पैदल जाएगी, जहां भक्तगण आपने कलश में जल भर कर पूजा-अर्चना करेंगे एवं जल लेकर वापस यज्ञ स्थल पर लौटेंगे।