अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र में तैनात एएसआई राजीव रंजन मल्ल की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अनमोल यादव उर्फ रोनक कुमार भारती को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया। बघुआ बरारपुर में वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अनमोल यादव के पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक मैगजीन और 25 किलो गांजा बरामद हुआ है। अनमोल यादव, जो नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैराचंदा गांव का रहने वाला है, पहले भी कई अपराधों में शामिल रहा है। एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि 12-13 मार्च की मध्य रात्रि में फुलकाहा थाना पुलिस ने अनमोल यादव की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की थी, लेकिन उसके समर्थकों ने पुलिस दल पर हमला कर उसे छुड़ा लिया था। इस दौरान एएसआई राजीव रंजन मल्ल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, और उनकी मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा इस घटना के बाद मामला दर्ज किया गया था, और एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी टीम द्वारा लगातार छापेमारी और वाहन चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान गुरुवार को बघुआ बरारपुर में चेकिंग के दौरान अनमोल यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अनमोल यादव के खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में संगीन मामले दर्ज हैं, जिसमें फुलकाहा, बथनाहा और नरपतगंज थाना शामिल हैं। इन मामलों में मद्य निषेध, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर आरोप हैं।
मुख्य आरोपी अनमोल यादव हथियार और गांजा के साथ गिरफ्तार, एएसआई राजीव रंजन मल्ल की हत्या मामले में बड़ी सफलता ।
मार्च 20, 20251 minute read
0